विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2017

पाकिस्तान ने फिर किया कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का प्रलाप

पाकिस्तान के पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को कश्मीर पर दस्तावेज सौंपे

पाकिस्तान ने फिर किया कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का प्रलाप
पाकिस्तान के पीएम अब्बासी ने कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव को कुछ दस्तावेज सौंपे हैं.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान का कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का 'आलाप' जारी है. उसने संयुक्त राष्ट्र के समक्ष फिर यह मुद्दा उठाया है. पाकिस्तान ने कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतरेस को कुछ दस्तावेज सौंपे हैं. देश के शीर्ष सुरक्षा संगठन को शुक्रवार को इस बारे में सूचित किया गया.

प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान महासचिव को ऐसे दस्तावेज सौंपे जिनमें कश्मीर में ‘‘भारत की ओर से किए जा रहे मानवाधिकार उल्लंघनों’’ का ब्यौरा है.

VIDEO : पाक में आतंकी ताकतें

अब्बासी ने संयुक्त राष्ट्र से यह अपील भी की कि वह कश्मीर में विशेष दूत नियुक्त करें. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में वित्त और विदेश मंत्री के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुखों और आला नौकरशाहों ने शिरकत की.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com