विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

अपने ही लोगों पर अत्याचार करने वाला 'असफल राष्ट्र' है पाकिस्तान : UN में भारत

अपने ही लोगों पर अत्याचार करने वाला 'असफल राष्ट्र' है पाकिस्तान : UN में भारत
पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
संयुक्त राष्ट्र: भारत ने पाकिस्तान को एक ऐसा 'असफल राष्ट्र' बताया है जो खुद तो अपने ही लोगों पर अत्याचार करता है, जबकि दूसरों को सहिष्णुता, लोकतंत्र और मानवाधिकार के उपदेश देता है. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को 'जोरदार और स्पष्ट' संदेश मिलना चाहिए कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.

पाकिस्तान के प्रतिक्रिया के अधिकार (आरओआर) के जवाब में भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को इस बात का स्पष्टीकरण देना चाहिए कि आतंकवाद की रोकथाम के लिए अरबों डॉलर की मदद मिलने के बावजूद उसकी धरती पर आतंकी ठिकाने कैसे फल-फूल रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन पर प्रतिक्रिया के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि पाकिस्तान स्वराज द्वारा लगाए गए 'सभी निराधार आरोपों को खारिज करता है.' साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा था कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा कभी भी नहीं था और कभी भी नहीं होगा. मलीहा ने कश्मीर को 'विवादास्पद इलाका बताया, जिसकी अंतिम स्थिति संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विभिन्न प्रस्तावों के मुताबिक अभी तक तय नहीं की गई है.'

लोधी की टिप्पणियों पर भारत के प्रतिक्रिया के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए संरा में भारतीय मिशन में प्रथम सचिव ईनम गंभीर ने कहा, 'ऐसा लगता है कि हमारी विदेश मंत्री के आज के संबोधन को पाकिस्तानी राजदूत ने गौर से और साफ-साफ नहीं सुना है.'

संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन में प्रथम सचिव ईनम गंभीर ने स्वराज के संबोधन को उद्धृत किया कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है तथा हमेशा रहेगा और कहा, 'हमें उम्मीद है कि यह संदेश जोरदार और स्पष्ट है.'

प्रतिक्रिया के अधिकार में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने दावा किया था कि उरी में भारतीय सेना के शिविर पर हुआ हमला और खासतौर पर हमले के लिए चुने गए समय से 'स्पष्ट प्रमाण मिलते हैं कि इसे कश्मीर में भारत के 'अत्याचारों से ध्यान भटकाने' के लिए अंजाम दिया गया है.

लोधी ने कहा कि कश्मीर में जारी अशांति का दोष पाकिस्तान पर मढ़ने और अपनी बर्बर हरकतों से ध्यान भटकाने के लिए भारत उरी हमले का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बात से भलीभांति अवगत है कि भारत भ्रामक सूचनाओं को फैलाने के अपने सुनियोजित लक्ष्यों को साधने के लिए पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.'

इससे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन पर भारत के प्रतिक्रिया के अधिकार के जरिये कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए गंभीर ने कहा था कि विश्व ने पाकिस्तान की ओर से 'एक असफल राष्ट्र के विचार सुने है' जो अपने लोगों पर अत्याचार पर अत्याचार किए जा रहा है और दूसरी ओर सहिष्णुता, लोकतंत्र और मानवाधिकार के उपदेश दे रहा है. उन्होंने कहा था, 'हम इन उपदेशों को सिरे से खारिज करते हैं.'

गंभीर ने कहा कि पाकिस्तानी राजदूत ने कश्मीर में हालात पर अपने प्रतिक्रिया के अधिकार में 'काल्पनिक और भ्रामक प्रस्तुतिकरण' दिया था जो उनके देश द्वारा लगातार किए जा रहे आतंक के निर्यात से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाने की एक और कोशिश है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र, आतंकवाद, ईनम गंभीर, कश्मीर विवाद, संयुक्त राष्ट्र में भारत, भारत पाक संबंध, सुषमा स्वराज, India On Jammu And Kashmir, India At UN, Indo-Pak Ties, Sushma Swaraj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com