कराची:
पाकिस्तान ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में पाकिस्तान के अस्थायी सदस्य बनने में भारत ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। शनिवार तड़के कराची हवाई अड्डे पर संवाददाताओं के साथ बातचीत में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल्ला हुसैन हारून ने कहा कि पाकिस्तान के कई मित्र राष्ट्र इस अवसर पर हमारे दोस्त नहीं रहे, लेकिन 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के अस्थायी सदस्य बनने में भारत ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। अस्थायी सदस्यता के लिए पाकिस्तान का मुकाबला किर्गिस्तान से रहा। पाकिस्तान को 129 मत हासिल हुए, जबकि किर्गिस्तान के खाते में केवल 55 वोट गए। इस पद पर पाकिस्तान, लेबनान का स्थान लेगा जो वर्तमान में एशियाई सीट पर काबिज है। पाकिस्तान इस पद पर 1 जनवरी, 2012 से अपना कामकाज संभालेगा, जिसकी अवधि दो साल की होगी। हारून ने कहा कि पाकिस्तान पिछले छह महीनों से इस प्रतिष्ठित सीट को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम लोगों को संयुक्त राष्ट्र में दूसरे राष्ट्रों से मिली प्रतिक्रिया से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए, क्योंकि मैं यह कह सकता हूं कि विश्व चाहता है कि पाकिस्तान वैश्विक परिदृश्य पर एक सकारात्मक भूमिका अदा करे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, सुरक्षा परिषद, भारत, समर्थन