विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2013

संघर्षविराम का उल्लंघन कर गंभीर गलती कर रही पाक सेना : थलसेना

संघर्षविराम का उल्लंघन कर गंभीर गलती कर रही पाक सेना : थलसेना
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है।
राजौरी: संघर्षविराम के बार-बार उल्लंघन और ‘बीएटी’ हमलों पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए थलसेना के एक शीर्ष कमांडर ने पड़ोसी देश को चेताया कि वह एक ‘‘गंभीर गलती’’ कर रहा है। शीर्ष कमांडर ने कहा कि सही समय पर और अपनी मर्जी की जगह पर उसे ‘पूरी ताकत’ के साथ करारा जवाब दिया जाएगा।

थलसेना के 25 इंफैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल वीपी सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान एक गंभीर गलती कर रहा है। ऐसा न करे।’ वह इन सवालों का जवाब दे रहे थे कि वह संघर्षविराम उल्लंघन, सीमापार से होने वाली फायरिंग और पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम भारतीय चौकियों पर बॉर्डर एक्शन टीम के हमलों में बढ़ोतरी को लेकर पाकिस्तान को कौन सा कड़ा संदेश देना चाहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान के विशेष बलों के कर्मियों और आतंकवादियों से बनी ‘बीएटी’ को जनवरी में अपने दो सैनिकों की नृशंस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। गौरतलब है कि एक जवान की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। पिछले दिनों पुंछ सेक्टर में पांच भारतीय जवानों को मौत के घाट उतार देने के मामले में भारत ने पाकिस्तान की ‘बीएटी’ को ही जिम्मेदार करार दिया था।

मेजर जनरल सिंह ने कहा, ‘...आप जो कर रहे हैं... उससे हमारा इरादा प्रभावित होने वाला, कमजोर पड़ने वाला नहीं है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com