इस्लामाबाद:
अमेरिका में 9/11 आतंकी हमलों की दसवीं बरसी पर पाकिस्तान ने आतंकवाद के खात्मे के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने का रविवार को प्रण लिया और विश्व समुदाय से सहनशीलता जैसे मूल्यों का पालन करने की अपील की। मौके पर आयोजित एक विशेष संदेश में पाकिस्तानी विदेशी मंत्री ने ज्यादा सहनशील और मानवीय दुनिया बनाने के संकल्प को दोहराया। संदेश में कहा गया, आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित देश के रूप में हम इसके खात्मे के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के राष्ट्रीय संकल्प को दोहराते हैं। संदेश के मुताबिक, यह भी उचित है कि वैश्विक समुदाय आज सहनशीलता, मानवता, भाइचारा और मित्रता के आदशरें और बेहतर दुनिया बनाने के लिए काम करने के निश्चय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराए। संदेश में कहा गया कि पाकिस्तान 11 सितंबर को जान गंवाने वाले लोगों और विश्व भर में आतंकवाद का शिकार बने लोगों की याद में अमेरिका और दुनिया के लोगों के साथ शामिल होता है।