विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2014

पाकिस्तानी तालिबान ने आईएस की मदद के लिए जेहादी भेजने का ऐलान किया

पाकिस्तानी तालिबान ने आईएस की मदद के लिए जेहादी भेजने का ऐलान किया
एक पहाड़ी पर लगा आईएस का झंडा
इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी तालिबान ने इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया के प्रति अपने रुख में बदलाव करते हुए कहा है कि वह इस आतंकी समूह की मदद के लिए अपने जेहादी भेजेगा।

भगोड़े आतंकी मुल्ला फजलुल्ला की अगुवाई वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने बकरीद से पहले बयान जारी कर आईएसआईएस के प्रति समर्थन जताया। इस संगठन को आईएस के नाम से भी जाना जाता है। इसने इराक और सीरिया के बड़े हिस्से में अपना नियंत्रण स्थापित कर रखा है।

आईएस के प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी ने खुद को इस्लामिक स्टेट का खलीफा घोषित कर रखा है। टीटीपी के प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद ने फजलुल्ला का संदेश मीडिया को भेजा है, जिसमें कहा गया है कि पश्चिम एशिया में सभी मुस्लिम लड़ाकों को बड़े पैमाने पर अच्छाई के लिए एकजुट हो जाना चाहिए।

बयान में कहा गया है, हम इराक एवं सीरिया में अपने लड़ाकों को अपना भाई मानते हैं तथा हमें उनकी जीत पर गर्व है। हम उनके हिस्सा हैं और सुख एवं दुख की घड़ी में भी शामिल हैं। टीटीपी ने कहा, मुस्लिम राष्ट्र को इराक एवं सीरिया में लड़ाकों से काफी उम्मीदें हैं। हम इम्तहान की घड़ी में आपके साथ हैं और सभी मुमकिन तरीकों से आपका साथ देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएसआईएस, पाकिस्तान तालिबान, इराक संघर्ष, ISIS, Pakistan Taliban, Iraq Crisis