विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2011

सउदी की मध्यस्थता में पाक से वार्ता चाहे तालिबान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने संकेत दिया है कि वह सरकार से बातचीत का इच्छुक है, लेकिन इसमें वह सउदी अरब जैसे देशों की मध्यस्थता चाहेगा। वार्ता के लिए तालिबान की एक शर्त यह भी है कि इसकी पहल पाकिस्तान सरकार को खुद करनी होगी। टीटीपी के स्वयंभू कमांडर मौलवी वलीउर रहमान महसूद ने कहा, हमारी शूरा (परिषद) निर्णय करेगी कि हम सरकार और सेना के साथ कब बातचीत शुरू कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि हम उन देशों को इसमें शामिल करना चाहेंगे जिनपर हमें भरोसा है... ये अरब के देश हैं जैसे कि सउदी अरब। पाकिस्तानी तालिबान के मुखिया हकीमुल्लाह महसूद के बाद संगठन के दूसरे शीर्ष नेता रहमान महसूद ने कहा कि अभी तक उनके समूह को सरकार की तरफ से सीधी बातचीत का कोई न्यौता नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें इसके लिए बुलाया जाएगा तो शूरा इस पर चर्चा करेगी। उसने कहा, टीटीपी ऐसे ही काम करता है। शूरा ही सारे निर्णय करती है। उसने कहा कि पाकिस्तानी तालिबान सरकार से इस बात की गारंटी चाहता है कि सरकार के साथ कोई समझौता होने पर सरकार उसे लागू करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सउदी, मध्यस्थता, पाक, वार्ता, तालिबान