इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार के एक मामले में प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को गिरफ्तार करने के मंगलवार को आदेश दे दिए।
एक समाचार एजेंसी ने टीवी रपटों के हवाले से कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय ने बिजली से सम्बंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए 16 अन्य के साथ ही प्रधानमंत्री को भी गिरफ्तार करने के आदेश दिए। न्यायालय ने यह भी कहा कि गिरफ्तार लोगों को मंगलवार को ही न्यायालय में पेश किया जाए।
सर्वोच्च न्यायालय ने इसके पहले यह भी कहा कि इस वर्ष होने वाला आम चुनाव समय पर होगा और निर्वाचन आयोग को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
जियो न्यूज की रपट के मुताबिक, चुनाव सुधारों से सम्बंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी ने कहा कि चुनाव में देरी नहीं की जा सकती।
सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश चौधरी ने कहा कि हर कीमत पर चुनाव समय पर होंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के साथ कोई समझौता मंजूर नहीं होगा।
एक समाचार एजेंसी ने टीवी रपटों के हवाले से कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय ने बिजली से सम्बंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए 16 अन्य के साथ ही प्रधानमंत्री को भी गिरफ्तार करने के आदेश दिए। न्यायालय ने यह भी कहा कि गिरफ्तार लोगों को मंगलवार को ही न्यायालय में पेश किया जाए।
सर्वोच्च न्यायालय ने इसके पहले यह भी कहा कि इस वर्ष होने वाला आम चुनाव समय पर होगा और निर्वाचन आयोग को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
जियो न्यूज की रपट के मुताबिक, चुनाव सुधारों से सम्बंधित एक मामले की सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी ने कहा कि चुनाव में देरी नहीं की जा सकती।
सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश चौधरी ने कहा कि हर कीमत पर चुनाव समय पर होंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के साथ कोई समझौता मंजूर नहीं होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री राज अशरफ, भ्रष्टाचार, गिरफ्तारी के आदेश, Pakistan Supreme Court, PM Raja Pervez Asraf, Corruption, Arrest Order