विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2017

पाकिस्तान का दावा, भारत ‘गुप्त परमाणु शहर’ का निर्माण कर रहा है, भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान का दावा, भारत ‘गुप्त परमाणु शहर’ का निर्माण कर रहा है, भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत ‘गुप्त परमाणु शहर’ का निर्माण कर रहा है और उसने परमाणु हथियरों का जखीरा एकत्र कर लिया है जो क्षेत्र के सामरिक संतुलन को कमजोर करने का खतरा पैदा करता है. भारत ने पाकिस्‍तान के इस आरोप को उसकी कोरी कल्‍पना करार दिया है और कहा है कि आतंकवाद को समर्थन देने के अपने रिकॉर्ड की तरफ से ध्‍यान हटाने के लिए वह ऐसे आरोप लगा रहा है. विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ‘भारतीय रक्षा निर्माण’ को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा, ‘भारत गुप्त परमाणु शहर का निर्माण कर रहा है. उसने परमाणु हथियारों का जखीरा एकत्र कर लिया है जो क्षेत्र में सामरिक संतुलन को कमजोर करने का खतरा पैदा करता है.’

जकरिया ने यह भी आरोप लगाया कि भारत अंतर-महाद्वीपीय मिसाइलों को लेकर परीक्षण करता रहा है जो ‘क्षेत्र में सामरिक संतुलन को बिगाड़ेंगी.’ उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक खतरनाक हथियार रखने के लिए चल रहे ‘भारतीय अभियान’ पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संज्ञान लेना चाहिए और उसके पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियारों के ‘तेजी से विस्तार’ पर अंकुश लगाना चाहिए.

पाकिस्तान को अलग-थलग करने के प्रयासों में भारत के ‘बेनकाब’ होने का दावा करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान की ओर से शांति के लिए उठाए कदमों की तरह कदम उठाने चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया, ‘बातचीत के जरिए मुद्दों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने की बजाय, भारत ने शत्रुतापूर्ण रवैया अपनाया है.’ जकरिया ने आरोप लगाया कि भारत नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का बार बार उल्लंघन कर रहा है और पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया करा रहा है.

भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के इन दावों को कपोल कल्पना करार दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘ये बिल्कुल निराधार आरोप हैं. यह कथित गुप्त शहर लगता है पाकिस्तान की कपोल कल्पना है. भारत हमेशा अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पालन करता रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘भारत का बेहद अलग परिचय है. इसलिए, यह साफ तौर पर समझ-बूझ के अभाव को दर्शाता है. साथ ही, इस बात में तनिक भी संदेह नहीं है कि यह पाकिस्तान द्वारा ध्यान भटकाने का हथकंडा है, जिसका लक्ष्य पाक प्रायोजित आतंकवाद और आतंकवादियों को उसके पनाह देने के असली मुद्दे से ध्यान भटकाना है.’

पाकिस्तान के योजना एवं विकास मंत्री अहसान इकबाल के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद भारत के साथ शांति वार्ता के बारे में दिए गए बयान के संबंध में पूछे जाने पर स्वरूप ने कहा कि भारत में राज्यों के चुनाव नहीं, बल्कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद शांतिपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता की राह में आड़े आ रहा है. स्वरूप ने कहा, ‘यह सही समय है कि पाकिस्तान समस्या का सही निदान करे. वह द्विपक्षीय संबंधों पर सीमा पार आतंकवाद के प्रभाव का खंडन नहीं करता रहे. समस्या और उसका समाधान दोनों पाकिस्तान की पहुंच के भीतर है.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com