विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2011

पाक : पंजाब के गवर्नर की अंगरक्षक ने की हत्या

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब गवर्नर और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के निकट सहयोगी सलमान तासिर की उनके अंगरक्षक ने राजधानी में गोली मारकर हत्या कर दी। यह सुरक्षाकर्मी विवादास्पद ईश निंदा कानून को लेकर तासिर के विरोध से नाराज था। सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के 66 वर्षीय तासिर इस्लामाबाद के बाजार में अपनी कार में सवार हो रहे थे, जब पंजाब पुलिस के सुरक्षाकर्मी ने काफी नजदीक से उन्हें अपनी ऑटोमैटिक गन से गोली मार दी। तासिर के प्रवक्ता ने फारूख शाह ने कहा कि गवर्नर को तत्काल पॉलिक्लीनिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने कहा कि तासिर को नौ गोलियां लगी थीं और उनकी गर्दन और छाती में गंभीर जख्म हो गए थे। चिकित्सकों ने उनको बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन अंतत: उन्होंने दम तोड़ दिया। गृह मंत्री रहमान मलिक ने कराची में संवाददाताओं को बताया कि सुरक्षाकर्मी मलिक मुमताज हुसैन कादरी ने गवर्नर की हत्या करने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया है। वह रावलपिंडी का रहने वाला था। मलिक ने बताया, जब गवर्नर कार में सवार हो रहे थे, सुरक्षाकर्मी ने उन्हें गोली मारी। गोलीबारी के बाद उसने अपना हथियार रख दिया और यह कहते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया कि उसने तासिर को इसलिए गोली मारी क्योंकि वह ईश निंदा कानून को काला कानून कहते थे। उन्होंने कहा, यह बात सुरक्षाकर्मी ने कही है, लेकिन हम पूरी जांच करेंगे और इस बात का पता लगाएंगे कि पंजाब के गवर्नर की हत्या के पीछे क्या वाकई यही कारण है। मलिक ने बताया कि तासिर की सुरक्षा कर रहे सभी सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया, लेकिन स्वीकारोक्ति के आधार पर केवल कादरी को ही औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया है। टीवी चैनलों ने दाढ़ी वाले कादरी की तस्वीरों को जारी किया है जिसे पुलिस वैन में ले जाया जा रहा है। मलिक ने कहा, यह (इस प्रकार के हमलों को रोकना) मुश्किल है, जब कोई आपके ही बीच का व्यक्ति हो। हम इस बात की जांच करेंगे कि यह सिर्फ उसका काम था या कोई उनकी (गवर्नर की) हत्या करना चाहता था। तासिर ने सार्वजनिक तौर पर ईश निंदा कानून का विरोध किया था, जिसे दिवंगत राष्ट्रपति जिया उल हक के कार्यकाल में पेश किया गया था। इसके अलावा उन्होंने 45 वर्षीय ईसाई महिला और पांच बच्चों की मां आसिया बीबी के पक्ष में भी अभियान चलाया था, जिन्हें पैगंबर मोहम्मद की बेइज्जती के लिए दोषी करार दिया गया था। अपने नजरिये को सार्वजनिक करने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले गवर्नर ने कुछ दिनों पहले ही ट्वीट किया था कि वह कट्टरपंथी और धार्मिक तत्वों के विरोध के बावजूद ईश निंदा कानून के प्रति अपना अभियान जारी रखेंगे। तासिर की हत्या पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की दिसंबर 2007 में हत्या के बाद हाई प्रोफाइल नेता की हत्या का पहला मामला है। टेलीविजन पर दिखाई जा रही फुटेज में घटनास्थल पर चारों ओर बिखरा हुआ खून और कारतूस के खाली खोखे दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस ने इस संबंध में बाजार से छह और लोगों को हिरासत में लिया है और उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान पंजाब, गवर्नर, हत्या, अंगरक्षक