विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2012

आपात स्थिति में उतारा गया 183 लोगों को लेकर जा रहा पाकिस्तानी विमान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में 183 लोगों को लेकर जा रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक विमान को रविवार को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान के एक इंजन में धमाका हुआ जिससे आग की लपटें उठीं और फिर विमान को आपात स्थिति में जमीन पर उतारना पड़ा।

चश्मदीदों ने टीवी न्यूज चैनलों को बताया कि उन्होंने सुबह 11 बजकर 48 मिनट में विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद धमाके की आवाजें सुनी और यह भी देखा कि ‘पी के 787’ नाम के इस विमान के एक इंजन से आग की लपटें निकल रही हैं।

कराची से लंदन जा रहे विमान में 167 यात्री सवार थे और इस पर चालक दल के 16 सदस्य सवार थे। विमान वापस कराची हवाई अड्डा लौट गया और तुरंत उसे जमीन पर उतार दिया गया।

नागरिक विमानन प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस घटना को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि एक इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से पायलट ने विमान को उतार दिया।

टीवी न्यूज चैनलों ने कहा कि पायलट ने एक इंजन के सहारे ही विमान को उतारा और विमान पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। पीआईए ने एक अन्य विमान से यात्रियों को लंदन भेजने का इंतजाम किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan Plane, Fire, Emergency Landing, पाकिस्तान का प्लेन, इमरजेंसी लैंडिंग, आग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com