
आरोप के बाद कैप्टन आमिर अख्तर हाशमी को हटा दिया गया है...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस्लामाबाद से लंदन जा रही थी फ्लाइट, 300 लोगों की जिंदगी दांव पर रही
पायलट पर आरोप है कि वह विमान को प्रशिक्षु के हवाले कर सोने चला गया
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने आरोपी पायलट को ड्यूटी से हटाया
एयरलाइन शुरू में हाशमी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाह रही थी लेकिन बाद में 'उपर से दबाव पड़ने' के बाद उसे ऐसा करना पड़ा. हाशमी पाकिस्तान एयरलाइंस पायलट्स एसोसिएशन (पीएएलपीए) के पूर्व अध्यक्ष हैं. यह संघ काफी प्रभावशाली है. पीआईए के प्रवक्ता दानयाल गिलानी ने ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा कि जांच जारी होने के कारण हाशमी को विमान उड़ाने की ड्यूटी से हटा दिया गया है. कॉकपिट में तब एक दूसरे अधिकारी मोहम्मद असद अली मौजूद थे जिनका प्रशिक्षण चल रहा था. हाशमी प्रशिक्षक हैं और उन्हें पायलटों को प्रशिक्षण देने के लिए हर महीने 1,00,000 रुपये से अधिक का वेतन दिया जाता है. उन्हें उड़ान के दौरान अली को प्रशिक्षण देना था लेकिन यह काम करने की बजाए वह थोड़ी देर सोने चले गए. विमान में तब 305 यात्री सवार थे जिनमें 293 इकोनॉमी तथा 12 क्लब क्लास के थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं