
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान का एक पहिया गायब होने से हड़कंप मच गया. डोमेस्टिक फ्लाइट ने जैसे ही लाहौर हवाई अड्डे पर लैंडिंग की तो उसका एक पहिया (Pakistan Flight Wheel Missing) गायब था. अधिकारियों की नजर जैसे ही गायब पहिए पर पड़ी, वे ये जांचने में जुट गए कि पहिया आखिर गया कहां. गनीमत ये रही कि गुरुवार सुबह हुई इस घटना की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ.
फ्लाइट का पहिया गायब, मचा हड़कंप
दरअसल फ्लाइट ने कराची से लाहौर के लिए उड़ान भरी थी. पीआईए की फ्लाइट पीके-306 का एक पिछला पहिया लाहौर हवाई अड्डे पर उतरते समय गायब था. पीआईए के एक अधिकारी के मुताबिक, इस बात की जांच की जा रही है कि विमान कराची से "गायब पहिए" के साथ उतरा था या उड़ान भरने के दौरान अलग हो गया और गिर गया.
फ्लाइट में रह गए सिर्फ पांच पहिये
अधिकारी ने बताया कि पहिये के कुछ टुकड़े कराची हवाई अड्डे पर पाए गए. ऐसा लगता है कि फ्लाइट के उड़ान भरने के वक्त पीछे के पहियों में से एक की हालत खराब थी. वहीं PIA प्रवक्ता ने कहा कि पीके-306 ने तय समय पर सही तरीके से लैंडिंग की. उन्होंने कहा कि यात्री हर दिन की तरह ही विमान से उतरे. कैप्टन ने जब निरीक्षण किया तब पता चला कि मुख्य लैंडिंग गियर (पीछे) पर छह पहियों में से एक गायब है.
फ्लाइट का पहिया गया कहां? हो रही जांच
प्रवक्ता ने कहा, स्टैंडर्ड फ्लाइट प्रैक्टिस के मुताबिक, जांच कर रही पीआईए फ्लाइट सेफ्टी और लाहौर हवाई अड्डे की टीमों ने इस मामले को उठाया. बाद में वह इस पर अपनी रिपोर्ट भी सौपेंगे. उन्होंने कहा कि विमान को इन आकस्मिकताओं को देखते हुए डिज़ाइन किया गया था और उपकरणों और यात्रियों के लिए कोई जोखिम नहीं था. जांच टीम इस बात की भी जांच करेगी कि पहिया कहीं चोरी तो नहीं हुआ. हालांकि इसकी संभावना बहुत कम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं