लाहौर:
पाकिस्तान सरकार जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद का बचाव नहीं करेगी। अमेरिका में मुंबई हमले से जुड़ा एक केस चल रहा है, जिसमें हाफिज सईद और आईएसआई को आरोपी बनाया गया है। लाहौर हाईकोर्ट के सामने पाकिस्तान ने कहा है कि वह हाफिज सईद का बचाव नहीं करेगा, हालांकि वह आईएसआई का बचाव करेगा, क्योंकि आईएसआई पाकिस्तान सरकार का हिस्सा है। वहीं हाफिज सईद और उसका संगठन जमात−उद−दावा पाकिस्तान सरकार का हिस्सा नहीं है। मुंबई हमले के दो पीड़ितों ने अमेरिकी अदालत में केस दायर किया है। इस केस पर सुनवाई करते हुए अमेरिकी अदालत ने हाफिज सईद और आईएसआई के मौजूदा चीफ और पूर्व चीफ को सम्मन जारी किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हाफिज सईद, जमात उद दावा, पाकिस्तान, मुंबई हमला