इस्लामाबाद:
पाकिस्तान हाल ही में सुरक्षा बलों द्वारा क्वेटा में मारे गए पांच चेचन नागरिकों के मामले में अपनी अंतिम जांच रिपोर्ट को रूस के साथ साझा करेगा। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तहमिना जांजुआ ने बताया कि जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद इसे रूस के साथ साझा किया जाएगा। जांजुआ ने एक साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रूस ने मंगलवार को क्वेटा में हुई घटना के बारे में जानकारी मांगी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, इस मामले में फिलहाल जांच चल रही है। जब हमारे पास सभी सूचनाएं आ जाएंगी, तो हम उसे रूस के साथ साझा करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, चेचन विद्रोही