विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2012

26/11 की जांच के लिए आयोग 3 फरवरी को आएगा भारत

इस्लामाबाद: मुंबई पर 26 नवंबर 2008 के हमले की जांच के लिए बने पाकिस्तान का न्यायिक आयोग तीन फरवरी को मुंबई पहुंचेगा। पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने एनडीटीवी से खास बातचीत में यह जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने आयोग के दौरे को लेकर सारी औपचारिकताएं इस महीने के आखिर तक पूरा करने को कहा है।

रहमान मलिक ने कहा कि मुंबई हमला मामले की सुनवाई करने वाले मजिस्ट्रेट और जांच अधिकारियों से पूछताछ के अलावा पाकिस्तान का न्यायिक आयोग अजमल कसाब से भी पूछताछ करना चाहेगा जिसे हमले के दौरान जिंदा पकड़ा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
26/11, 26/11 Attacks, India Pak Ties, Mumbai Attacks, Pak 26/11 Panel In India, 26/11 हमला, भारत-पाकिस्तान वार्ता, मुंबई हमला, 26/11 की जांच के लिए पाकिस्तानी आयोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com