विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2011

पश्चिमोत्तर पाक में संघर्ष, 15 आतंकी मारे गए

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच हुए संघर्ष में एक सैनिक और 15 आतंकवादी मारे गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच हुए संघर्ष में एक सैनिक और 15 आतंकी मारे गए हैं। ये हमले उन हमलों की कड़ी है, जिनके लिए अफगानिस्तान स्थित पाकिस्तानी तालिबान को जिम्मेदार ठहराया गया है। मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, खबर-पखतुंख्वा प्रांत के उपरी डीर जिले में अफगान सीमा से सटे इलाके में यह संघर्ष हुआ। सीमा से लगे काराकार गांव में हुए इस संघर्ष में दो सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए। एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सैनिक जब सड़क पर गश्त लगा रहे थे, तो आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया। अफगानिस्तान से पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के संवाददाताओं से संपर्क साधने वाले तालिबान प्रवक्ता सिराजुद्दीन अहमद ने सीमा पार से हुए ज्यादातर हमलों और बम धमाकों की जिम्मेदारी ली है। स्वात घाटी में तहरीक-ए-तालिबान के पूर्व प्रमुख मौलाना फजलुल्ला का वह करीबी है। पाकिस्तानी सेना ने जब 2009 में स्वात और मलाकंद में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तो मुल्ला रेडियो के नाम से मशहूर फजलुल्ला अफगानिस्तान फरार हो गया। शनिवार को एक तलाशी अभियान के दौरान स्वात के चारबाग और मंगलटन इलाके में सुरक्षाबलों ने चार आतंकी मार गिराए थे। आतंकवादियों के साथ गोलीबार में एक सेना अधिकारी घायल हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, आतंकी, संघर्ष
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com