लंदन:
चीन ने अपनी कश्मीरी नीति में बदलाव किया है और अब वह कश्मीर मुद्दे का हल भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के जरिए सुलझाने का पक्षधर है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनामिक्स में पढ़ाने वाले एक पाकिस्तानी प्रोफेसर अतहर हुसैन ने कहा, "चीन पाकिस्तान के साथ समान व्यवहार नहीं करता। वह विश्व की महाशक्ति है। चीन अब पाकिस्तान के बिना भी अपनी विदेश नीति संचालित कर सकता है।" आधुनिक सिल्क रूट की व्यवहार्यता पर डेमोक्रेसी फोरम द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक विचार गोष्ठी में हुसैन ने ये बातें कहीं। हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान में प्रशिक्षण लेने वाले आतंकवादियों द्वारा चीनी मुसलमानों के बीच अशांति भड़काने का प्रयास करने का पाकिस्तान और चीन के दीर्घकालिक सम्बंधों पर असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि चीन में जुलाई में आतंकवादी हमले हुए थे। दो लोग एक ट्रक को अगवा कर सिंगजियांग उईगूर प्रांत में भीड़-भाड़ वाले एक व्यस्त इलाके में ले गए थे। इसके बाद उन्होंने ट्रक से कूदकर कुछ लोगों पर हमला कर दिया था। एक दिन बाद 31 जुलाई को लोगों ने काशगर इलाके में एक रेस्तरां को आग लगा दी थी और नागरिकों पर अंधाधुंध चाकुओं से हमला कर दिया।