विज्ञापन
This Article is From May 11, 2012

पाकिस्तान में पत्रकार सहित तीन को मौत के घाट उतारा

इस्लामाबाद: दक्षिणी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरुवार रात एक टीवी रिपोर्टर समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। सिंध प्रांत के सबसे लोकप्रिय समाचार चैनल केटीएन के संवाददाता औरंगजेब तुनियो, उनके भाई रूस्तम तुनियो और दोस्त दीदार खासखेली की कंबर जिले के लालूरौंक कस्बे में हत्या कर दी गई।

'डॉन' समाचारपत्र की खबर के अनुसार तुनियो अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी 20 हथियारबंद लोग वहां घुस आए और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलीबारी में तुनियो समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तुनियो के परिवार ने उनकी हत्या के लिए मुगहिरी जाति के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

'डॉन' की खबर के अनुसार सूत्रों के कहा कि कुछ दिन पहले खुशबू मुगहिरी नाम की महिला तुनियो जाति के तनवीर तुनियो के साथ कथित तौर पर भाग गई थी। इस घटना के कारण तुनियो और मुगहिरी जाति के बीच तनाव पैदा हो गया और ये हत्याएं उसी विवाद का परिणाम हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हत्यारों को पकड़ने के लिए जल्द ही अभियान शुरू किया जाएगा। पुलिस ने दलील दी कि दोनों जातियों के बीच विवाद बुधवार को हल कर लिया गया था। स्थानीय पत्रकारों ने हत्याओं की निंदा की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में पत्रकार की हत्या, Pak Journos Killed