विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2014

पाकिस्तान में एक टीवी पत्रकार की हत्या

पाकिस्तान में एक टीवी पत्रकार की हत्या
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में निजी टीवी चैनल के एक पत्रकार की रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

एक्सप्रेस न्यूज ने खबर दी कि उसके संवाददाता याकूब शहजाद गुजरावालां शहर में एक कार्यालय में एक दोस्त के साथ बैठे थे, उसी दौरान कुछ सशस्त्र लोग आए और उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं। उन्हें तीन गोलियां लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। उनके बगल में बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए। वह घायल व्यक्ति की स्थिति स्थिर होने के बाद उससे पूछताछ भी करेगी।

पुलिस ने शहजाद की पिछले कुछ दिनों की न्यूज रिपोर्ट भी खंगालने की योजना बनायी है ताकि यह पता किया जा सके कि कहीं उन्हें उनके कार्य के चलते निशाना तो नहीं बनाया गया।

पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने हत्या का संज्ञान लिया है और पुलिस से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है।

पाकिस्तान पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक स्थानों में एक रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में पत्रकार की हत्या, एक्सप्रेस न्यूज, याकूब शहजाद गुजरावालां, Journalist Killed In Pakistan, Express News, Yakub Sehjad Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com