विज्ञापन
This Article is From May 03, 2017

पाकिस्तान के खुफिया प्रमुख ने किया अफगानिस्तान का दौरा : रिपोर्ट

पाकिस्तान के खुफिया प्रमुख ने किया अफगानिस्तान का दौरा : रिपोर्ट
आईएसआई चीफ नवीद मुख्‍तार (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार ने द्विपक्षीय सैन्य और खुफिया सहयोग सुधारने के लिए कल अफगानिस्तान का दौरा किया. पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक के तौर पर मुख्तार का यह पहला दौरा है. यह दौरा ऐसे समय में किया गया है जब दोनों देशों के बीच संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर है.

दोनों तरफ से किसी भी पक्ष ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. अफगानिस्तान की 'तुलू न्यूज' की खबर के मुताबिक आईएसआई प्रमुख द्विपक्षीय सैन्य और खुफिया सहयोग सुधारने के लिए काबुल में थे.

इससे पहले चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बिलाल अकबर के नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने काबुल का दौरा किया था. अखबार ने कहा कि अफगान अधिकारियों को यह बताया गया कि पाकिस्तान सेना का सीमा पर पाकिस्तान की ओर के सभी इलाकों पर नियंत्रण है और वह अपनी सरजमीं का अफगानिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने देंगे.

जनरल बिलाल के आधिकारिक बयान के हवाले से कहा गया है, ''आतंकवादी साझा खतरा हैं और उन्हें हराया जाना चाहिए.'' वरिष्ठ सैन्य और खुफिया अधिकारियों के लगातार हो रहे दौरे दोनों ओर से आतंकवादी समूहों से लड़ने को लेकर पैदा हुए गंभीर मतभेदों के कारण उपजे तनाव को दूर करने के प्रयासों का हिस्सा है.

दोनों देश एक-दूसरे पर कुछ आतंकवादी संगठनों की मदद करने का आरोप लगाते हैं. अफगानिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर अफगान तालिबान को अब भी पोषित कर रहा है लेकिन पाकिस्तान इस आरोप का खंडन करता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com