इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के कराची नौसेनिक अड्डे के लिए अमेरिका से दो टोही विमान मिले हैं। अमेरिका ने विदेशी सैन्य सहायता कोष कार्यक्रम के तहत पाकिस्तानी नौसेना को उन्नत टोही विमान दिया है। पाकिस्तान को दो-दो के क्रम में ऐसे छह विमान मिलेंगे।
समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक मंगलवार को नौसैनिक हवाई अड्डे पर पीएन फ्लीट में लम्बी दूरी के दो पी3सी ओरिअन टोही विमान मिले हैं।
पिछले वर्ष 22 मई को कराची के पीएनएस मेहरान नौसेनिक हवाई अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले में दो पी3सी ओरिअन नष्ट हो गए थे। इस हमले में चार आतंकवादियों सहित 14 लोग मारे गए थे।
समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक मंगलवार को नौसैनिक हवाई अड्डे पर पीएन फ्लीट में लम्बी दूरी के दो पी3सी ओरिअन टोही विमान मिले हैं।
पिछले वर्ष 22 मई को कराची के पीएनएस मेहरान नौसेनिक हवाई अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले में दो पी3सी ओरिअन नष्ट हो गए थे। इस हमले में चार आतंकवादियों सहित 14 लोग मारे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं