विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2011

पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमलों में 15 मरे

Islamabad: पाकिस्तान में अफगानिस्तान सीमा पर स्थित कबायली इलाके में अमेरिकी सेनाओं द्वारा किए गए दो ड्रोन हमलों में अलकायदा से जुड़े करीब 15 आतंकी मारे गए। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के प्रमुख कस्बे वना से 13 किलोमीटर पश्चिम में स्थित बिरमल इलाके में अलकायदा के संदिग्ध प्रशिक्षण केंद्र पर एक अज्ञात विमान ने चार मिसाइलें दागीं। एक स्थानीय खुफिया अधिकारी ने कहा,  "इस हमले में सात लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में तीन अरब मूल के और दो तुर्की नागरिक शामिल हैं।" अधिकारी के मुताबिक दो स्थानीय आतंकी मारे गए हैं। एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने हमले में मारे गए लोगों की संख्या और नागरिकता की पुष्टि की है। इस हमले के करीब सात घंटे बाद उत्तरी वजीरिस्तान जिले में किए गए एक और ड्रोन हमले में आठ लोग मारे गए। खुफिया अधिकारी ने कहा, "मिरानशाह के करीब सपल्गा गांव में स्थित इमारत पर चार मिसाइलें दागी गईं।" उन्होंने कहा, "मारे गए सभी लोग तालिबानी आतंकी थे। अभी स्पष्ट पहचान की जा रही है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, ड्रोन, अलकायदा, 15 आतंकी