विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2011

पाक ने फ्रांस के दो नागरिकों को हिरासत में लिया

लाहौर: पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने लाहौर शहर में आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने के आरोप में फ्रांस के दो मुस्लिम युवकों को हिरासत में लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों के नाम शरफुद्दीन और जोहैब अफजल है। शरफुद्दीन पाकिस्तानी मूल, जबकि अफजल मोरक्को मूल का है। ये दो महीने पहले लाहौर पहुंचे थे। सूत्रों का कहना है कि खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को हवाई अड्डे से हिरासत में लिया और फिर उन्हे पूछताछ प्रकोष्ठ में भेज दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि ये दोनों वजीरिस्तान के कबायली इलाके में जाना चाहते हैं। अमेरिका इस इलाके को तालिबान आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह मानता है। शहर के उप पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशंस) राव सरदार अली खान ने बताया कि इन दोनों फ्रांसीसी नागरिकों को पकड़े जाने के मामले में पुलिस की कोई भूमिका नहीं है। पश्चिमी मीडिया का कहना है कि इन दोनों फ्रांसीसी नागरिकों का ताल्लुक इंडोनेशियाई आतंकवादी उमर पाटेक से है। उमर को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान से इसी साल जनवरी में गिरफ्तार किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, फ्रांसिसी नागरिक, आतंकी, लाहौर, हिरासत