Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान इस बात पर अड़ा है कि पिछले साल नवम्बर में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत के लिए अमेरिका उससे माफी मांगे।
अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान और सत्तारूढ़ पाकिस्तन पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने यह मांग दोहराई।
समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार, पाकिस्तान और अमेरिका के सम्बंधों को सामान्य करने की कोशिशों के तहत बिलावल यहां पहुंचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल अफगानिस्तान से लगती पाकिस्तान के सलाला सीमा क्षेत्र में 26 नवम्बर के नाटो के हवाई हमले के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को पाकिस्तान से माफी मांगनी चाहिए, जिसमें 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी।
बिलावल ने न्यूयार्क में एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्रों में अमेरिका का लगातार ड्रोन हमला पाकिस्तान की सम्प्रभुता का उल्लंघन है। हवाई हमले के लिए ओबामा को पाकिस्तान के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
वहीं, अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान ने कहा कि पाकिस्तान अपनी इस मांग पर अड़ा हुआ है कि हमले के लिए नाटो उससे माफी मांगे।
पाकिस्तानी नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि अफगानिस्तान में नाटो के लिए अपने देश से आपूर्ति बहाल करने पर उसकी अमेरिका से लगातार बातचीत हो रही है।
पाकिस्तान ने नाटो हमले में अपने 24 सैनिकों के मारे जाने के बाद अपने देश से अफगानिस्तान में नाटो के लिए आपूर्ति मार्ग बंद कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं