
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस्लामाबाद के एफ-8 इलाके से भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार शख्स की पहचान शेख नबी के रूप में हुई है
भारतीय उच्चायोग ने कहा कि गिरफ्तारी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं
भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी ने हालांकि कहा कि दूतावास को किसी की गिरफ्तारी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. नबी को विदेशी अधिनियम, 1946 के तहत गिरफ्तार किया गया है. खबर में कहा गया कि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया गया.
कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी को लेकर भारत-पाक के रिश्तों में पहले से ही तनावपूर्ण हैं. ऐसे में एक और भारतीय नागरिक की गिरफ्तारी से रिश्ते और तल्ख होने की आशंका है. जाधव की गिरफ्तारी का मामला अंतरराष्ट्रीय कोर्ट पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने अपने अंतरिम फैसले में जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं