पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल 'गजनवी' का सफलतापूर्वक 'रात्रि प्रशिक्षण' परीक्षण किया है. पाकिस्तानी सेना के मीडिया प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विटर पर लिखा कि यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक अनेक प्रकार के आयुध ले जाने में सक्षम है.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने मिसाइल परीक्षण से जुड़ी टीम की सराहना की और देश को बधाई दी.
पाकिस्तान में महामारी की तरह फैल रहा है HIV/AIDS, रिपोर्ट में सामने आई वजह
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक गफूर ने अपने ट्वीट के साथ मिसाइल के परीक्षण का वीडियो भी साझा किया.
यह गजनवी मिसाइल बलास्टिक मिसाइल का एडवांस है, जो हाई एक्सप्लोसिव और न्यूक्लियर के काम आएगी.
क्या पाकिस्तान भारत के लिए हवाईक्षेत्र कर देगा बंद? विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दिया ये जवाब
बता दें, इससे पहले मई में पाकिस्तान ने सफलतापूर्वक शाहीन-II को लॉन्च किया था, जो जमीन पर जंग के काम आएगी. वहीं, जनवरी में भी पाकिस्तान ने टैक्टिकल बलास्टिक मिसाल नार्स को लॉन्च किया था.
VIDEO: एयर फोर्स की मिसाइल ने उड़ा दिया था अपना ही चॉपर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं