नवाज शरीफ से नाराज लश्कर-ए-तैयबा, कार्रवाई करने के बयान पर भड़का

नवाज शरीफ से नाराज लश्कर-ए-तैयबा, कार्रवाई करने के बयान पर भड़का

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

श्रीनगर:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बैठक के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा  करने पर संगठन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की कड़ी आलोचना की है।

आतंकवादी संगठन के प्रवक्ता अब्दुला गजनवी ने ईमेल से जारी एक बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का संगठन के खिलाफ कार्रवाई का वादा नई दिल्ली को खुश करने के लिए किया गया है।' उसने कहा कि शरीफ के बयान से कश्मीरी मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंची है और इस बयान का राज्य में व्यापक प्रभाव पड़ेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उसने कहा, 'शरीफ की कार्रवाई को कश्मीरियों के स्वतत्रंता संघर्ष के लिए सही और फायदेमंद नहीं कहा जा सकता।' शरीफ ने कल ओबामा के साथ अपनी बातचीत के बाद जारी संयुक्त बयान में लश्कर-ए-तैयबा समेत सभी आतंकवादी नेटवर्कों के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया था।