इस्लामाबाद:
संघीय राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित पाकिस्तानी सेना के एक हथियार डिपो के पास सोमवार को हुए कम से कम तीन विस्फोटों में दो लोग घायल हो गए। टीवी समाचार चैनलों की खबरों के मुताबिक, माना जा रहा है कि रावलपिंडी से करीब 20 किमी दूर सिहाला इलाके में हथियार डिपो में ये विस्फोट दुर्घटनावश हुए हैं। इन विस्फोटों के कारण एक इमारत को नुकसान पहुंचा और आग लग गई है। सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया और शस्त्र डिपो की ओर जा रहे लोगों तथा मीडियाकर्मियों को रोक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने शस्त्र डिपो से कई एम्बुलेंस निकलते और समीपवर्ती सैन्य अस्पताल जाते देखीं। पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि विस्फोट में कम से कम दो व्यक्ति घायल हुए हैं। विस्फोट के संबंध में तत्काल और जानकारी नहीं मिल पाई है। सिहाला इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और यहां कई सरकारी इमारतें, एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र तथा पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हैं।