जनरल रहील शरीफ की फाइल फोटो
करांची:
पाकिस्तान के थलसेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता के लिए आज कराची पहुंचे । बैठक के दौरान शरीफ ने वादा किया कि जानेमाने सूफी गायक अमजद साबरी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए ‘‘कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी’’ और शहर को अपराध एवं आतंकवाद से निजात दिलाई जाएगी।
थलसेना प्रमुख ने यहां रेंजर्स मुख्यालय में उच्च-स्तरीय बैठक की जिसमें सभी कमांडरों को निर्देश दिए गए कि वे आतंकवादियों, उनके आकाओं और उन्हें पैसे मुहैया कराने वालों के समूचे नेटवर्क पर ध्यान दें और कराची में उनके सफाये का अभियान तब तक जारी रखें जब तक पूरे शहर में शांति कायम न हो जाए। शरीफ ने कहा, ‘‘साबरी की हत्या के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ’’ थलसेना प्रमुख ऐसे समय में कराची के दौरे पर आए जब शहर में आतंकवादी घटनाओं के बाद यहां के लोगों में दहशत कायम है । सिंध हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के बेटे और वकील ओवैस शाह के अपहरण और साबरी की हत्या के बाद शरीफ कराची के दौरे पर आए हैं। कराची में दो अन्य धार्मिक हस्तियों पर भी हमले हुए लेकिन वे बाल-बाल बच निकले। इन आतंकवादी घटनाओं ने कराची में 2013 से चल रहे रेंजर्स की अगुवाई वाले अभियान की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
थलसेना प्रमुख ने यहां रेंजर्स मुख्यालय में उच्च-स्तरीय बैठक की जिसमें सभी कमांडरों को निर्देश दिए गए कि वे आतंकवादियों, उनके आकाओं और उन्हें पैसे मुहैया कराने वालों के समूचे नेटवर्क पर ध्यान दें और कराची में उनके सफाये का अभियान तब तक जारी रखें जब तक पूरे शहर में शांति कायम न हो जाए। शरीफ ने कहा, ‘‘साबरी की हत्या के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ’’ थलसेना प्रमुख ऐसे समय में कराची के दौरे पर आए जब शहर में आतंकवादी घटनाओं के बाद यहां के लोगों में दहशत कायम है ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, जनरल रहील शरीफ, अमजद साबरी, कराची, कराची आत्मघाती हमला, Pakistan, General Raheel Sharif, Karachi, Karachi Attack