विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2014

सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी रेड जोन में घुसे, इमरान खान ने आखिरी मार्च का किया ऐलान

सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी रेड जोन में घुसे, इमरान खान ने आखिरी मार्च का किया ऐलान
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ आखिरी मुकाबले के लिए अपने समर्थकों को तैयार रहने के विपक्षी नेता इमरान खान के आह्वान के बाद आज उनके हजारों समर्थक सख्त सुरक्षा वाले 'रेड जोन' में जबरन घुस गए।

मुस्लिम धर्म गुरु ताहिर अल कादरी ने शरीफ को इस्तीफा देने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। खराब मौसम और कम संख्या में लोगों के जुटने के बावजूद खान के नेतृत्व वाले पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ और कादरी के नेतृत्व वाले पाकिस्तान अवामी तहरीक ने अपना प्रदर्शन जारी रखा है।

डंडे लिए पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रदर्शनकारियों ने कंटेनरों पर हमला किया और रेड जोन जाने के दौरान अपने रास्ते में पड़ रहे कंटीले तार हटा दिए। रेड जोन में संसद भवन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आवास तथा विदेशी दूतावास है।

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए रखे गए शिपिंग कंटेनर के पास पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। कुछ सुरक्षाकर्मी उस वक्त भागते भी दिखें, जब प्रदर्शनकारी उनकी ओर बढ़ रहे थे।

खान और कादरी दोनों ही अपनी इस मांग पर अड़े हुए हैं कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक नयी सरकार और एक नयी प्रणाली का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इस्तीफा दें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, इमरान खान, ताहिरुल कादरी, सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी, इस्लामाबाद, Pakistan, Imran Khan, Tahirul Qadri, Anti Government Protest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com