इस्लामाबाद:
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा है कि अमेरिका और भारत सहित अगर कोई भी देश पाकिस्तान पर हमला करता है तो उस सूरत में उनका देश पाकिस्तान के साथ खड़ा होगा। पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल जियो न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में करजई ने कहा, भगवान ऐसी स्थिति को रोके लेकिन यदि किसी भी वक्त पाकिस्तान और अमेरिका के बीच युद्ध होता है तो हम पाकिस्तान का साथ देंगे। जब करजई से यह पूछा गया कि अगर भारत हमला करता है तो क्या अफगानिस्तान, पाकिस्तान का साथ देगा तो उन्होंने कहा, कोई भी पाकिस्तान पर हमला करता है तो अफगानिस्तान, पाकिस्तान का साथ देगा। अफगानिस्तान, पाकिस्तान का भाई होगा और वह अपने भाई से विश्वासघात नहीं करेगा। गौरतलब है कि इस बयान से चंद हफ्ते पहले ही तालिबान आतंकवादियों के साथ पाकिस्तान के कथित संबंधों पर करजई ने सवाल खड़े किए थे। उनका हालिया बयान ऐसे समय में आया है जब हक्कानी जैसे आतंकवादी समूहों के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा पर्याप्त कार्रवाई नहीं कर पाने के कारण अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास आई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाक, हमला, अफगानिस्तान