विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2011

विज्ञापन देकर अपनी पीठ थपथपा रहा है पाक

वॉशिंगटन: पाकिस्तान सरकार ने अमेरिका के एक बड़े अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल में विज्ञापन देकर आतंक के खिलाफ़ लड़ाई में अपनी पीठ थपथपाई है। 9/11 की 10वीं बरसी के मौके पर दिए गए आधे पन्ने के इस विज्ञापन में पाकिस्तान ने तो यहां तक कहा है कि वो बाकी दुनिया के लिए आतंक से लड़ रहा है। पाकिस्तान ने आंकड़ों के ज़रिए आतंक के खिलाफ़ लड़ाई में अपनी कुर्बानियों को भी बताने की कोशिश की है। दरअसल दो मई को दुनिया को जब पता चला कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में ही छिपा था तो आम अमेरिकियों की नज़र में उसकी साख काफी गिर गई और अब वो इस तरह के हथकंडों से उसी की भरपाई की कोशिश कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अमेरिका, विज्ञापन, Pak, Advt, US, Paper
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com