विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

ऑस्कर अवार्ड समारोह को लेकर कम हो रही रुचि !, 2008 के बाद मिले सबसे कम दर्शक

ऑस्कर अवार्ड समारोह को लेकर कम हो रही रुचि !, 2008 के बाद मिले सबसे कम दर्शक
प्रतीकात्मक फोटो
लॉस एंजेलिस: रविवार रात यहां आयोजित हुए 88वें ऑस्कर या एकेडमी अवार्ड समारोह को महज 3.43 करोड़ दर्शक मिले। अमेरिका की नील्सन कंपनी की ओर से जारी प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, यह 2008 के बाद दर्शकों की सबसे कम संख्या है। डॉल्बी थिएटर में आयोजित ऑस्कर पुरस्कार समारोह की मेजबानी कॉमेडियन क्रिस रॉक ने की। पिछले साल पुरस्कार समारोह को 3.66 करोड़ लोगों ने देखा था, इस तरह इस साल इसे देखने वालों की संख्या 6.3 प्रतिशत कम रही। पिछले साल समारोह के मेजबान अभिनेता नील पैट्रिक हैरिस थे।

टेलीकास्ट को करीब 5.8 करोड़ लोगों ने देखा
सोमवार को जारी आंकड़ों में दिखा कि पिछले साल समारोह को औसतन 3.726 करोड़ लोगों ने देखा था, यह आंकड़ा 2009 के बाद अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। ऑस्कर समारोह आमतौर पर टेलीविजन पर जरूरी रूप से देखा जाने वाला साल का मनोरंजनपूर्ण कार्यक्रम है। इसके छह मिनट के टेलीकास्ट को करीब 5.8 करोड़ लोगों ने देखा। यह पिछले साल के आंकड़े (6.3 करोड़) से 8.1 प्रतिशत कम है।

मानव अधिकार कार्यकर्ताओं के लिए यह अच्छी खबर !
ऑस्कर समारोह की ओवरऑल रेटिंग में गिरावट उन स्थानीय नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है, जिन्होंने पुरस्कारों के नामांकन में अश्वेत कलाकारों की कमी के चलते इसका बहिष्कार किया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्कर पुरस्कार समारोह, दर्शक, कमी, Oscar Awards, Viewers, Lowest Viewership, टेलीकास्‍ट, Telecast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com