विज्ञापन
This Article is From May 06, 2011

मौत से पहले बना ओसामा का टेप होगा जारी

नई दिल्ली: अमेरिका के ऑपरेशन ओसामा के पांच दिन बाद अल−कायदा ने मान लिया है कि उनका कमांडर ओसामा बिन लादेन मारा जा चुका है। ऑपरेशन के बाद पहली बार अल कायदा ने यह माना है कि लादेन मारा जा चुका है, वहीं उन्होंने अमेरिका पर हमले की धमकी भी दी है। वहीं, अलकायदा ने कहा कि मौत से मात्र एक हफ्ते पहले ओसामा द्वारा बनाए गए टेप को वह प्रसारित करवाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओसामा बिन लादेन, अलकायदा, मौत, वीडियो, टेप, Osama Bin Laden, Tade, Al Quaeda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com