फाइल फोटो : ओसामा बिन लादेन
लंदन:
अल-कायदा के पूर्व प्रमुख और आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की सौतेली मां और बहन सहित परिवार के तीन लोगों और एक अन्य व्यक्ति की एक विमान हादसे में मौत हो गई। निजी विमान दक्षिण इंग्लैंड में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इटली से आ रहा फेनोम 300 जेट विमान यहां से करीब 65 किलोमीटर दूर हैम्पशायर के ब्लैकबुशे हवाईअड्डे पर उतरने के प्रयास के दौरान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में जॉर्डन के नागरिक पायलट सहित उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। सउदी अरब में पंजीकृत यह विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर कार नीलामी स्थल पर गिरा और उसमें आग लग गई।
ओसामा पारिवारिक मित्र ने एक समाचार चैनल को बताया कि मरने वालों में ओसामा बिन लादेन की सौतेली मां राजा हाशिम, उसकी बहन सना बिन लादेन और बहनोई जुहैर हाशिम शामिल हैं। मरने वालों में जॉर्डन का पायलट भी है।
हैम्पशायर पुलिस ने बताया कि औपचारिक पोस्टमार्टम अभी चल रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि मरने वाले ‘सभी बिन लादेन परिवार के सदस्य हैं।’ पुलिस ने बताया कि सभी सउदी अरब के नागरिक हैं और छुट्टियों में ब्रिटेन आ रहे थे। अरब मीडिया में इन सभी के नाम बार-बार आ रहे हैं।
सउदी अरब के राजदूत शहजादा मोहम्मद बिन नवाफ अल सउद ने दूतावास के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बिन लादेन के परिवार के प्रति संवेदना जताई। बिन लादेन परिवार का रिश्ता एक प्रमुख सउदी समूह से है और उसके व्यापक कारोबारी हित हैं। हालांकि राजदूत ने हादसे में मारे गए लोगों की पहचान जाहिर नहीं की।
शहजादा ने ट्वीट किया, 'ब्रिटेन में दो मुकद्दस मस्जिदों के संरक्षक राजदूत महामहिम शहजादा मोहम्मद बिन नवाफ बिन अब्दुल अजीज दिवंगत बिन लादेन परिवार के सदस्यों को ला रहे विमान के ब्लैकबुशे हवाई अड्डे पर हादसे की घटना पर उनके बेटों और उनके संबंधियों के प्रति संवेदना पेश करते हैं।' सउदी दूतावास ने कहा कि वह दुर्घटना की जांच में ब्रितानी अधिकारियों के साथ मिल कर काम करेगा और शवों को दफनाने के लिए सउदी अरब भेजेगा।
ऐसा माना जा रहा है कि इटली के मिलान-मल्पेन्सा हवाई अड्डे से आ रहा विमान रनवे से आगे निकल गया और वहां लगे बाड़ से टकराया। टकराने के बाद ‘एम्ब्रार जेट’ पलटा और वहीं नीलामी क्षेत्र में मौजूद कारों पर गिर गया और उसमें आग लग गई। हादसे में करीब 20 कारें पूरी तरह नष्ट हो गईं।
दुर्घटनाग्रस्त विमान का मालिकाना हक सलेम एविऐशन के पास है जो जेद्दा स्थित बिन लादेन परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी है।
पहले भी परिवार के कई लोग हवाई हादसों के शिकार हुए हैं। सउदी अरब के उसरान में तीन सितंबर 1967 में रनवे पर बीचक्राफ्ट 18 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ओसामा के पिता मोहम्मद बिन लादेन की मौत हो गई थी। मोहम्मद के बड़े बेटे सलीम की मौत भी विमान हादसे में ही हुई। 1988 में अमेरिका में सलीम एक हल्का विमान उड़ा रहे थे और इस दौरान वह बिजली की उच्च क्षमता वाले तार से टकरा गए थे।
इटली से आ रहा फेनोम 300 जेट विमान यहां से करीब 65 किलोमीटर दूर हैम्पशायर के ब्लैकबुशे हवाईअड्डे पर उतरने के प्रयास के दौरान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में जॉर्डन के नागरिक पायलट सहित उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। सउदी अरब में पंजीकृत यह विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर कार नीलामी स्थल पर गिरा और उसमें आग लग गई।
ओसामा पारिवारिक मित्र ने एक समाचार चैनल को बताया कि मरने वालों में ओसामा बिन लादेन की सौतेली मां राजा हाशिम, उसकी बहन सना बिन लादेन और बहनोई जुहैर हाशिम शामिल हैं। मरने वालों में जॉर्डन का पायलट भी है।
हैम्पशायर पुलिस ने बताया कि औपचारिक पोस्टमार्टम अभी चल रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि मरने वाले ‘सभी बिन लादेन परिवार के सदस्य हैं।’ पुलिस ने बताया कि सभी सउदी अरब के नागरिक हैं और छुट्टियों में ब्रिटेन आ रहे थे। अरब मीडिया में इन सभी के नाम बार-बार आ रहे हैं।
सउदी अरब के राजदूत शहजादा मोहम्मद बिन नवाफ अल सउद ने दूतावास के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बिन लादेन के परिवार के प्रति संवेदना जताई। बिन लादेन परिवार का रिश्ता एक प्रमुख सउदी समूह से है और उसके व्यापक कारोबारी हित हैं। हालांकि राजदूत ने हादसे में मारे गए लोगों की पहचान जाहिर नहीं की।
शहजादा ने ट्वीट किया, 'ब्रिटेन में दो मुकद्दस मस्जिदों के संरक्षक राजदूत महामहिम शहजादा मोहम्मद बिन नवाफ बिन अब्दुल अजीज दिवंगत बिन लादेन परिवार के सदस्यों को ला रहे विमान के ब्लैकबुशे हवाई अड्डे पर हादसे की घटना पर उनके बेटों और उनके संबंधियों के प्रति संवेदना पेश करते हैं।' सउदी दूतावास ने कहा कि वह दुर्घटना की जांच में ब्रितानी अधिकारियों के साथ मिल कर काम करेगा और शवों को दफनाने के लिए सउदी अरब भेजेगा।
ऐसा माना जा रहा है कि इटली के मिलान-मल्पेन्सा हवाई अड्डे से आ रहा विमान रनवे से आगे निकल गया और वहां लगे बाड़ से टकराया। टकराने के बाद ‘एम्ब्रार जेट’ पलटा और वहीं नीलामी क्षेत्र में मौजूद कारों पर गिर गया और उसमें आग लग गई। हादसे में करीब 20 कारें पूरी तरह नष्ट हो गईं।
दुर्घटनाग्रस्त विमान का मालिकाना हक सलेम एविऐशन के पास है जो जेद्दा स्थित बिन लादेन परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी है।
पहले भी परिवार के कई लोग हवाई हादसों के शिकार हुए हैं। सउदी अरब के उसरान में तीन सितंबर 1967 में रनवे पर बीचक्राफ्ट 18 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ओसामा के पिता मोहम्मद बिन लादेन की मौत हो गई थी। मोहम्मद के बड़े बेटे सलीम की मौत भी विमान हादसे में ही हुई। 1988 में अमेरिका में सलीम एक हल्का विमान उड़ा रहे थे और इस दौरान वह बिजली की उच्च क्षमता वाले तार से टकरा गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रिटेन, ओसामा बिन लादेन, रिश्तेदार, हैम्पशायर पुलिस सेवा, प्रिंस मोहम्मद बिन नवाफ अल सऊद, प्राइवेट जेट क्रैश, Britain, Osama Bin Laden, Osama Bin Laden Relatives, Britain's Hampshire Police Service, United Kingdom, Private Jet Crashed