विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2014

लादेन परिवार की कंपनी बनाएगी अफ्रीका की सर्वाधिक ऊंची मीनार

लादेन परिवार की कंपनी बनाएगी अफ्रीका की सर्वाधिक ऊंची मीनार
ओसामा बिन लादेन की फाइल तस्वीर
रबात:

मारे जा चुके कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के परिवार की एक कंपनी मोरक्को की वाणिज्यिक राजधानी कासाब्लांका में 514 मीटर ऊंची मीनार का निर्माण करेगी, जो अफ्रीका महादेश की सबसे ऊंची मीनार होगी।

सऊदी अल्तुर्की होल्डिंग ग्रुप की इस परियोजना पर 1.5 अरब डॉलर खर्च आएगा। यह मीनार अंफा के मुख्य बाजार में बनेगी।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक ओसामा अल-हुसैनी ने कहा कि 114 मंजीली मीनार बनाने में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा और मीनार के मंजिलों की संख्या उतनी ही होगी, जितने अध्याय कुरान में हैं।

हुसैनी ने कहा कि कंपनी कासाब्लांका के दक्षिण में बोस्कुरा शहर में 250 हेक्टेयर क्षेत्र में एक आधुनिक शहर भी बसाना चाहती है। उन्होंने खेद जताया कि खाड़ी देशों का निवेश उत्तर अफ्रीकी देशों में घट गया है, लेकिन दोनों ओर के निवेशक इसका निदान करने के लिए एक संयुक्त चैंबर ऑफ कॉमर्स बना सकते हैं।

मोरक्कन फॉरेन एक्सचेंज ऑफिस द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक मोरक्को और खाड़ी देशों का आपसी व्यापार 2013 में 2.6 अरब डॉलर था। इसमें सऊदी अरब की 80 फीसदी हिस्सेदारी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओसामा बिन लादेन, लादेन परिवार की कंपनी, सबसे ऊंची मीनार, कासाब्लांका, Osama Bin Laden, Laden Family, Africa's Highest Tower, Laden Family-Owned Company
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com