मतीन ने ओरलैंडो शहर में स्थित एक गे-नाइटक्लब में 49 लोगों की हत्या कर दी थी (AFP फोटो)
न्यूयॉर्क:
अमेरिका में फ्लोरिडा के ओरलैंडो शहर में स्थित एक गे-नाइटक्लब में 49 लोगों की हत्या करने वाला 29 वर्षीय उमर मतीन संभवत: खुद भी समलैंगिक रहा हो, लेकिन गुस्से और शर्म के कारण अपनी पहचान छुपाई हो। मतीन की पूर्व पत्नी का ऐसा कहना है।
अमेरिकी जांच एजेंसियां इन सूचनाओं के सत्यापन में लगी हैं कि वह कई बार गे-क्लब गया था और गे-डेटिंग ऐप का भी इस्तेमाल किया था। सितोरा यूसुफी का कहना है कि वह मतीन से 2008 में मिली और 2009 में दोनों ने शादी कर ली। यूसुफी का कहना है, वह 'संभवत: समलैंगिक रहा हो, लेकिन गुस्से और शर्म के कारण अपनी वास्तविक पहचान छुपायी हो।'
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी खबर में संघीय जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है कि एफबीआई उन सूचनाओं की जांच कर रही है कि मतीन ने गे-डेटिंग ऐप का प्रयोग किया था। पल्स क्लब के मालिकों का कहना है कि मतीन कई बार क्लब आया था। शनिवार की रात इसी क्लब में मतीन ने गोलियां चलाईं, जिसमें 49 लोग मारे गए।
यूसुफी का कहना है कि उसके पूर्व-पति यानी मतीन ने बताया था कि वह शादी से पहले अकसर नाइटक्लब जाता था, लेकिन यह नहीं बताया कि वे गे-क्लब थे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
अमेरिकी जांच एजेंसियां इन सूचनाओं के सत्यापन में लगी हैं कि वह कई बार गे-क्लब गया था और गे-डेटिंग ऐप का भी इस्तेमाल किया था। सितोरा यूसुफी का कहना है कि वह मतीन से 2008 में मिली और 2009 में दोनों ने शादी कर ली। यूसुफी का कहना है, वह 'संभवत: समलैंगिक रहा हो, लेकिन गुस्से और शर्म के कारण अपनी वास्तविक पहचान छुपायी हो।'
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी खबर में संघीय जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है कि एफबीआई उन सूचनाओं की जांच कर रही है कि मतीन ने गे-डेटिंग ऐप का प्रयोग किया था। पल्स क्लब के मालिकों का कहना है कि मतीन कई बार क्लब आया था। शनिवार की रात इसी क्लब में मतीन ने गोलियां चलाईं, जिसमें 49 लोग मारे गए।
यूसुफी का कहना है कि उसके पूर्व-पति यानी मतीन ने बताया था कि वह शादी से पहले अकसर नाइटक्लब जाता था, लेकिन यह नहीं बताया कि वे गे-क्लब थे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फ्लोरिडा, ओरलैंडो, गे-नाइटक्लब पर हमला, ओरलैंडो गोलीबारी, उमर मतीन, Orlando Attack, Attack On Gay Night Club, Omar Mateen, Omar Mateen Gay