ओपनएआई के को फाउंडर और अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन ने कहा कि बोर्ड द्वारा सीईओ सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त करने के कुछ ही घंटों बाद वे जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल के निर्माता से अलग हो रहे हैं.
ब्लूमबर्ग के अनुसार, ब्रॉकमैन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "8 साल पहले मेरे अपार्टमेंट में शुरुआत करने के बाद से हम सभी ने मिलकर जो कुछ भी बनाया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. हम एक साथ कठिन और अच्छे समय से गुजरे हैं, सभी कारणों के बावजूद इतना कुछ हासिल करना असंभव था. लेकिन आज की खबर के आधार पर, मैंने कंपनी छोड़ दी."
After learning today's news, this is the message I sent to the OpenAI team: https://t.co/NMnG16yFmm pic.twitter.com/8x39P0ejOM
— Greg Brockman (@gdb) November 18, 2023
इससे पहले, ओपनएआई बोर्ड ने कहा था कि एक नेता के रूप में विश्वास खोने के बाद, ऑल्टमैन, जो एक सह-संस्थापक और एआई दुनिया में सबसे प्रमुख शख्सियतों में से एक है, से अलग हो रहा है.
ब्रॉकमैन ने अपने पोस्ट में लिखा, "आप सभी को शुभकामनाएं. मैं सुरक्षित (कृत्रिम सामान्य बुद्धिमत्ता) बनाने के मिशन में विश्वास रखता हूं जिससे पूरी मानवता को लाभ होगा."
पहले घोषित किए गए कदमों में से एक में, ब्रॉकमैन को बोर्ड अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका से हटना था लेकिन कंपनी में बने रहना था और नए सीईओ को रिपोर्ट करना था.
यह भी पढ़ें -
-- ChatGPT बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने CEO सैम ऑल्टमैन को कर दिया बर्खास्त
-- "लोकतंत्र बड़े मूल्य को सामने लाता है" : चीन और सप्लाई चेन पर पीयूष गोयल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं