विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

भारत और पाकिस्तान को ही करना है कश्मीर को लेकर फैसला : अमेरिका

भारत और पाकिस्तान को ही करना है कश्मीर को लेकर फैसला : अमेरिका
वाशिंगटन: अमेरिका का कहना है कि कश्मीर पर किसी भी वार्ता की गति, गुंजाइश एवं स्वरूप के बारे में निर्णय भारत एवं पाकिस्तान को लेना है.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रुडो ने कहा, "कश्मीर पर हमारा रुख बदला नहीं है... कश्मीर पर किसी भी वार्ता की गति, गुंजाइश एवं स्वरूप के बारे में दोनों पक्षों को निर्णय लेना है... हम हर प्रकार के और उन सभी सकारात्मक कदमों को समर्थन देते हैं, जो भारत और पाकिस्तान निकटतम संबंधों के लिए उठा सकते हैं..."

सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "हम संघर्षों के बारे में जानते हैं... हम हिंसा को लेकर चिंतित हैं और सभी पक्षों को एक शांतिपूर्ण समाधान तलाशने के प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं..."

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान उनके द्वारा कही गई बातों के संबंध में पूछे गए किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया. एलिजाबेथ ने कहा, "मैं (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी के बयान के बारे में टिप्पणी नहीं करूंगी..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर मुद्दा, भारत और पाकिस्तान, अमेरिका, एलिजाबेथ ट्रुडो, भारत-पाक संबंध, Kashmir Issue, India And Pakistan, USA, Elizabeth Trudeau, Indo-Pak Relations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com