प्रतीकात्मक तस्वीर
बीजिंग:
चीन में ऑनलाइन मीडिया को इंटरव्यू व रिपोर्टिंग का अधिकार देते हुए पहली बार समाचार वेबसाइटों के कर्मियों को शुक्रवार को प्रेस पहचान पत्र प्रदान किया गया।
द साइबरस्पेस एडनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएसी) व स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस, पब्लिकेशन, रेडियो, फिल्म एंड टेलीविजन (एसएपीपीआरएफटी) ने चीन सरकार के वैध पोर्टलों, पीपुल्स डेली की आधिकारिक वेबसाइट, समाचार एजेंसी सिन्हुआ व पोर्टल ऑफ तिब्बत सहित 14 महत्वपूर्ण सेंट्रल न्यूज पोर्टलों के 594 संवाददाताओं के पहले समूह को प्रेस कार्ड जारी किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वाणिज्यिक न्यूज पोर्टलों सीना व सोहू को इस सूची में शामिल नहीं किया गया। सीएसी के प्रवक्ता जियांग जुन ने कहा कि प्रेस कार्ड बिल्कुल वैसा ही है, जैसा पारंपरिक मीडिया में प्रदान किया जाता है। कार्डधारक पारंपरिक मीडिया के पत्रकारों के तरह ही रिपोर्टिंग के दायित्वों व जिम्मेदारियों का वहन करेंगे।
उन्होंने कहा, "दोनों प्राधिकारी ऑनलाइन मीडिया के योग्य व अनुभवी संवाददाताओं को कार्ड जारी करने का काम साल 2016 के अंत तक जारी रखेंगे।" उल्लेखनीय है कि चीन ने इससे पहले वेबसाइटों को रिपोर्टिंग करने पर पाबंदी लगा रखी थी, उन्हें पारंपरिक मीडिया से मिली खबरों को केवल संपादित व प्रकाशित करने का अधिकार था।
द साइबरस्पेस एडनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएसी) व स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस, पब्लिकेशन, रेडियो, फिल्म एंड टेलीविजन (एसएपीपीआरएफटी) ने चीन सरकार के वैध पोर्टलों, पीपुल्स डेली की आधिकारिक वेबसाइट, समाचार एजेंसी सिन्हुआ व पोर्टल ऑफ तिब्बत सहित 14 महत्वपूर्ण सेंट्रल न्यूज पोर्टलों के 594 संवाददाताओं के पहले समूह को प्रेस कार्ड जारी किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वाणिज्यिक न्यूज पोर्टलों सीना व सोहू को इस सूची में शामिल नहीं किया गया। सीएसी के प्रवक्ता जियांग जुन ने कहा कि प्रेस कार्ड बिल्कुल वैसा ही है, जैसा पारंपरिक मीडिया में प्रदान किया जाता है। कार्डधारक पारंपरिक मीडिया के पत्रकारों के तरह ही रिपोर्टिंग के दायित्वों व जिम्मेदारियों का वहन करेंगे।
उन्होंने कहा, "दोनों प्राधिकारी ऑनलाइन मीडिया के योग्य व अनुभवी संवाददाताओं को कार्ड जारी करने का काम साल 2016 के अंत तक जारी रखेंगे।" उल्लेखनीय है कि चीन ने इससे पहले वेबसाइटों को रिपोर्टिंग करने पर पाबंदी लगा रखी थी, उन्हें पारंपरिक मीडिया से मिली खबरों को केवल संपादित व प्रकाशित करने का अधिकार था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, ऑनलाइन मीडिया, रिपोर्टिग, अनुमति, जियांग जुन, China, Online Media, Reporting, Permission, Jiang June