विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2011

अश्लील वीडियो बनाने वाले अमेरिकी नौसैनिक के खिलाफ जांच

नाफरेक (वर्जिनिया): अमेरिकी नौसेना के कैप्टन द्वारा कई वर्ष पहले अश्लील वीडियो बनाने और उसे अपने सहकर्मियों को दिखाने की बात सामने आने के बाद परमाणु चालित विमानवाही पोत की कमान उसे सौंपने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जा रहा है। कैप्टन ओवेन आनर्स ने जब ये अश्लील वीडियो प्रसारित की उस समय वह यूएसएस इंटरप्राइज के सेकंड इन कमान थे। वर्तमान समय में वह नाफरेक शहर के बंदरगाह पर इस पोत की कमान सौंपे जाने का इंतजार कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर क्या कैप्टन आनर्स को पोत की कमान सौंपे जाने पर संदेह है अमेरिकी बेड़ा बल के कमान के कमोडोर क्रिस सिम्स ने कहा, इस संबंध में जारी जांच इस निर्णय के लिए जरूरी सूचना मुहैया कराएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अश्लील वीडियो, अमेरिका नौसैनिक