अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिस्र की वर्तमान स्थिति को लेकर तुर्की, इस्राइल, सऊदी अरब और ब्रिटेन के नेताओं से बात की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिस्र की वर्तमान स्थिति को लेकर तुर्की, इस्राइल, सऊदी अरब और ब्रिटेन के नेताओं से बात की है। ओबामा ने रविवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से बात की। इससे पहले शनिवार को उन्होंने तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तय्यीप एडरेगन, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहु और सऊदी अरब के राजा अब्दुल्ला से बात की थी। बातचीत के दौरान ओबामा ने हिंसा के खिलाफ होने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। व्हाइट हाऊस से जारी एक बयान के मुताबिक ओबामा ने मिस्र की जनता की इच्छाओं के अनुसार व्यवस्थित तरीके से सरकार में परिवर्तन की बात कही है। +गौरतलब है कि मिस्र में रविवार को लगातार छठवें दिन सरकार विरोधी आंदोलन जारी रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिस्र, बातचीत, ब्रिटेन