वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान अफगानिस्तान में स्थिरता के मद्देनजर सहयोग को लेकर विचार-विमर्श किया। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, जरदारी और ओबामा की मुलाकात के दौरान बातचीत का मुख्य मुद्दा अफगानिस्तान में स्थिरता कायम रखने और आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई को लेकर केंद्रित था। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बिडेन हाल ही में अफगानिस्तान के अघोषित दौरे से लौटे हैं। अफगानिस्तान यात्रा के दौरान बिडेन ने कहा था कि अलकायदा और तालिबान के सुरक्षित ठिकानों को समाप्त करने के लिए पाकिस्तान को और अधिक कार्रवाई करनी होगी। बयान के मुताबिक मुलाकात के दौरान ओबामा ने जरदारी से कहा कि वह इस वर्ष कभी भी पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं, लेकिन किसी निश्चित तारीख का जिक्र नही किया गया। उल्लेखनीय है कि दिवंगत अमेरिकी राजनयिक रिचर्ड हॉलब्रुक की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जरदारी वाशिंगटन में हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत की भूमिका निभा चुके हालब्रुक का दिसम्बर महीने में निधन हो गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओबामा, जरदारी, अफगानिस्तान