अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में जारी हिंसा की निंदा की है, जिसमें शुक्रवार को 24 प्रदर्शनकारी मारे गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन:
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में जारी हिंसा की निंदा की है, जिसमें शुक्रवार को 24 प्रदर्शनकारी मारे गए। ओबामा ने एक ताजा लिखित बयान में कहा, मैं शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ सीरिया सरकार की ओर से की गई हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा, मैं प्रदर्शनकारियों द्वारा किसी भी तरह की हिंसा के प्रयोग की भी आलोचना करता हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अंधाधुंध गिरफ्तारियों हिरासत और प्रताड़ना को खत्म करने का आह्वान किया और कहा कि सीरियाई अधिकारियों को देश में भड़की हालिया राजनीतिक अशांति की स्वतंत्र जांच करानी चाहिए। सीरिया के राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रमुख ने कहा कि देश में शुक्रवार को सत्ता विरोधी प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाबलों की गोलीबारी में कम से कम 24 प्रदर्शनकारी मारे गए। दूसरी ओर सरकारी समाचार एजेंसी साना ने कहा कि दक्षिणी शहर दारा में सशस्त्र समूहों ने सुरक्षाबलों के 19 सदस्यों को मार डाला और 75 को घायल कर दिया। सीरिया में राजनीतिक सुधारों की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं और राष्ट्रपति बशर अल असद भारी दबाव में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीरिया, हिंसा, ओबामा, अमेरिका