वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साफ कर दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका पाकिस्तान में ऐबटाबाद जैसी कार्रवाई करने से नहीं चूकेगा। ओबामा से पूछा गया कि अगर उन्हें पता चलता है कि अलकायदा के दूसरे बड़े नेता पाकिस्तान में छिपे हैं तो क्या वो फिर वैसी ही कार्रवाई करेंगे इस पर ओबामा ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अमेरिका अकेले ही ऐसी कार्रवाई को अंज़ाम देगा। ओबामा ने कहा कि अमेरिका अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा। बतौर ओबामा हम पाकिस्तान की संप्रभुता की इज्जत करते हैं लेकिन हम बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई हमारे नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करे। वैसे कुछ दिन पहले पाकिस्तान के ऐतराज़ पर अमेरिका ने आगे से पाकिस्तान के साथ मिलकर साझा कार्रवाई की बात कही थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, ओबामा, अमेरिका, ऐबटाबाद