विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2011

इस्लाम अमेरिकी परिवार का हिस्सा : ओबामा

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस में सालाना इफ्तार पार्टी में अतिथियों का स्वागत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि इस्लाम हमेशा से अमेरिकी परिवार का हिस्सा रहा है और अमेरिकी मुसलमानों ने सभी क्षेत्रों में देश को मजबूत बनाने में पूरा योगदान दिया है। व्हाइट हाउस में आयोजित सालाना इफ्तार पार्टी में मुस्लिम देशों के राजदूतों और प्रबुद्ध मुसलमान शिक्षाविदों एवं नेताओं समेत करीब 100 लोगों को आमंत्रित किया गया था। समारोह में नेशनल एसोसिएशन आफ इंडियन मुस्लिम के अकरम सईद समेत कुछ भारतीय अमेरिकी भी शामिल हुए थे। समारोह में शिरकत करने वालों में अमेरिका पर 9/11 हमलों में पीड़ित मुसलमान परिवार के लोगों के साथ अमेरिकी सशस्त्र सेना के मुस्लिम सदस्य भी शामिल थे। ओबामा ने कहा कि सालाना रमजान के पार्टी की शुरुआत तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने की थी और राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश ने इसे जारी रखा। उन्होंने कहा, यह मायने नहीं रखता कि हम कौन है, कैसे प्रार्थना करते हैं, हम सभी ईश्वर के संतान हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओबामा, इस्लाम, अमेरिका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com