विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2011

साल के अंत तक इराक छोड़ देंगे अमेरिकी सैनिक

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक से अपने सैनिकों को इस साल के अंत तक वापस बुलाने का एलान किया है। ओबामा ने इसके साथ ही औपचारिक रूप से इराक में युद्ध खत्म होने का ऐलान किया है। इस समय इराक में 39000 अमेरिकी सैनिक हैं। इराक में युद्ध के दौरान करीब 4400 अमेरिकी सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इराक युद्ध शुरू होने के करीब 9 साल बाद अमेरिकी सैनिकों को बुलाने का फैसला आया है। 2011 के अंत तक सभी अमेरिकी सैनिकों की इराक से वापसी की समयसीमा जाजर् बुश के राष्ट्रपति रहते ही तय हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com