विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2013

ओबामा ने रक्षा विधेयक को दी हरी झंडी

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अगले साल के लिए 633 अरब खर्च वाले रक्षा विधेयक पर दस्तखत कर दिया। यह जानकारी गुरुवार को व्हाइट हाउस ने दी।

कई आपत्तियों के कारण ओबामा ने विधेयक पर वीटो लगाने की धमकी दी थी। विधेयक में युद्धपोतों, लड़ाकू विमानों, हथियारों और सैनिकों पर खर्च के साथ-साथ अफगानिस्तान में होने वाला रक्षा खर्च भी शामिल है।

संवाद एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रपति ने कहा कि हालांकि विधेयक के कुछ हिस्सों पर उनका विरोध बरकरार है फिर भी महत्वपूर्ण रक्षा नवीकरण और अधिकारियों और कोष की बड़ी जरूरतों को देखते हुए इसे नजरअंदाज किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, रक्षा विधेयक, बराक ओबामा, Barack Obama, US, Defence Budget
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com