विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2011

ओबामा का मुखौटा पहने अपराधी ने बैंक लूटा

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ओबामा का मुखौटा पहनकर लूटपाट करने वाले एक व्यक्ति ने फिर एक वारदात को अंजाम देते हुए इस बार एक ऑस्ट्रियाई बैंक पर हाथ साफ कर दिया।
विएना: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का मुखौटा पहनकर लूटपाट करने वाले एक व्यक्ति ने फिर से एक घटना को अंजाम दिया और इस बार उसने एक ऑस्ट्रियाई बैंक पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस लुटेरे ने हैंडनबर्ग स्थित एक बैंक को स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे इसके बंद होने से ठीक पहले लूट लिया। पुलिस का मानना है कि इस घटना को उसी व्यक्ति ने अंजाम दिया होगा, जो पिछले दो साल से ओबामा का मुखौटा पहनकर बैंकों में लूटपाट की इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इस व्यक्ति ने बंदूक के बल पर बैंक कर्मचारियों को धमकाया और धन देने को कहा। पुलिस ने बयान में यह नहीं बताया कि बैंक से कितना धन लूटा गया, लेकिन दैनिक क्रोनेन्जीटुंग ने अपने ऑनलाइन संस्करण में बताया कि लुटेरा करीब 10 हजार यूरो लूट ले गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुखौटा, अपराध, बैंक लूट, ओबामा, ऑस्ट्रिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com